यातायात के नियमों का पालन करने हेतु अध्यापकों एवं बच्चों द्वारा शपथ लिया गया।
दिनांक 09/12/2022 दिन शुक्रवार को यातायात के नियमों के परिपालन हेतु विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं बच्चों द्वारा शपथ ग्रहण कार्यक्रम के अन्तर्गत यातायात के नियम से संबंधित सभी क्रियाकलापों को पालन एवं क्रियान्वन करने का सपथ लिया गया।
इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक - श्री शैलेश श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य - श्री सुनील भास्कर, निदेशक - जनाब नूर मोहम्मद, उप प्रधानाचार्य - श्री अंगद शर्मा एवं श्री सीताराम श्रीवास्तव, श्री नर्वदेश्वर तिवारी, श्री सोनू सिंह, श्री अजीत यादव, श्री अनिल चौधरी, श्री दिलीप चौहान, महोदया सीमा भारती, काजल श्रीवास्तव, ज्योति मद्धेशिया, लक्ष्मी चौधरी आदि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment